This blog contain Poems, entertainment, cool drinks, Travel destination,Nature and about psychological problems that a teenager faces in today's social setup,others topics like Personality and poetry ect.

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

Romance at Riverside


 


 नदी में रोमांस

__हाँ , हम अक्सर नदी किनारे मिलने का वादा करते थे. तब हमारे गाँव में बहुत नदी हुआ करते थे.
__कभी शाम को ट्यूशन के बहाने हम नदी किनारे किसी पेड़ की झुकी डाल पर बैठ जाते थे. हमारे पैरों की छाया __बहते पानी में बहते नजर आते थे.
हम सिलसिलेवार बातें करते थे. कभी न खत्म होने वाली बातें.
___नदी हमारी रोमांस की बातें सुन सुन कर कल कल करती बहती थी.
___और नियति अपनी लेखनी से पानी में हमारा कल लिखती जाती थी.
___कल जो हमें कभी नहीं मिला.
___नदी के दो किनारे सागर तक गये और उसी राह से हम कब चलके अलग हो गये , हमारे कल ने हमें आगाह तक नहीं किया.
___नदी की कल कल बहती धारा हमारे रोमांस की कथा कहती सागर में लोप हो गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Eclipse,EarthDay

Breastfeeding week

                                                                           Breastfeeding Week                     LogoWBW2024 Cedit: Google ...