LIFE-जिंदगी
हमारे लिए बहुत कुछ सहेजती है
___और
तकदीर हम पर चाहे कितने ही मेहरबान क्यों न हो ___
लेकिन हमारे रास्ते में एक अंधा कुआँ
हमेशा हमारा इंतज़ार करता है
जिसमें हमारा सहेजा हुआ
सारा सपना एक ही डूबकी में समा जाता है।
LIFE-जिंदगी
तिनका-तिनका भी एक सबक देती हैं।
आंधी-तूफान उसके ऊपर से गुज़र जाते हैं, मगर__
वह ज्यों की त्यों खड़ी रहती हैं।
LIFE-जिंदगी
भले ही रात लम्बी हो
उसकी सुबह जरूर होती है।
निराशा जिंदगी का अंतिम सच नहीं है।
उसके बाद आशा की किरण बहुत लम्बी होती है।
Note/ all photo credit: Pinterest
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें