HARMONY (सामंजस्य)
चाँद तारों के बीच बैठा न सकी
सामंजस्य
सोच में डूबी रह गयी
गुलदान का फूल मुरझाया ही रह गया गया
मेरे बिखरे विचार सँवर न सके।
HARMONY सामंजस्य
सामंजस्य
एक अच्छे विचारों की
एक अच्छे दिन की शुरुआत की
एक अच्छे वातावरण की
एक महकती हुई गुलाब की
मेरे बीते हुए दिन की खुशबू की
प्रेम और शांति की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें