Talash तलाश
मैं आज भी तुमको ढूंढती हूँ
भीड़ में, सूनी सड़क पर
और गरजते बादलों में।
जगमगाती शहरों में
चलती वाहनों में
और टूटते तारों में।
मुझे आश्चर्य होता है कि__
अब तक तुम कहाँ हो सकते हो?
बहुत पहले से तुम को पाना चाहती हूँ
चाहे जितना भी समय गुजर जाए
कोई फर्क नहीं पड़ता
बस इतना पता है कि तुम मेरे हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें