Banjaran__(Bohemian girl)
When the sky is full of stars
The dark night haunted the world simultaneously _____
A Banjaran wanders in her mind
To the other end of the world.
She wants to go far away
Where the fields are harvested
The earthly smell of the wheat
Spread all around
She wants to run barefoot in the field.
Summer night___
When the air is hot and sluggy
She wants to feel the coolness of snow
Under her feet.
She let's her long and black hair loose on her shoulders
Shut her eyes
And listen to the deep silence of night.
Far away ____
In dark forest a pigeon sings
A sad melody
Dipped in pain
Sending the message of love
The Banjaran ____
In a trans goes away
Drawn magically towards the song
This blog contain Poems, entertainment, cool drinks, Travel destination,Nature and about psychological problems that a teenager faces in today's social setup,others topics like Personality and poetry ect.
This blog contain Poems, entertainment, cool drinks, Travel destination,Nature and about psychological problems that a teenager faces in today's social setup,others topics like Personality and poetry ect.
शुक्रवार, 12 मार्च 2021
गुरुवार, 11 मार्च 2021
एक सवाल
कब मैंने तुमसे वादा किया था।
मैंने कब बाँधा था तुम्हें बंधन में,
जो भी किया था, तुमने ही किया
हर सुबह आलस्य तजकर
हमने पंजा की थाल सजाई
और अरूणोदय होते तुम्हारा दर्शन किया।
मिथ्या लगी थी जग की सारी बातें
जब हमने तुमसे प्रेम किया ।
अब क्रोध करूँ या मान करूँ
या करूँ अपनेआप पर दया___
रीति रिवाजों के नाम पर
खींच दी तुमने सिंदूर की लम्बी रेखा
भाग्य ने लिख लिया माथे पर मृत्युदंड
चेरहे पर घूँघट खींचकर _____
मौत का कहीं नामोनिशान नहीं
फिर भी
खामोश है तकदीर
एक अदृश्य भय मन को है सालता
कबतक है असूतित्व मेरे सुराग का
माथे की बिंदी दर्पण से है पूछती
हरदम एक सवाल
बुधवार, 10 मार्च 2021
Invisible mirror -अदृश्य आइना
Invisible Mirror🪞 अदृश्य आइना
INVISIBLE MIRROR- अदृश्य आइना
एक अदृश्य आइना और मेरा जन्म !
जैसे-जैसे मेरा अस्तित्व पनपता गया
एक अदृश्य दर्पण
मेरी आत्मा में प्रस्फुटित होने लगा।
मेरे बचपन की पहली किताब में
मैंने एक प्रार्थना पढ़ी थी
वह प्रार्थना रक्षाकवच बनके
आज भी मेरी रक्षा करती है।
INVISIBLE MIRROR- अदृश्य आइना
अपने जीवन के नन्हे-नन्हे कदम चढ़ते हुए
जंगल के अंधेरे सन्नाटे में
एक उथली नदी लोरी गाती थी
जब बाढ़ का पानी
उड़ते झरने में बदल जाता था
अहा! तब सूर्य और चंद्रमा की अनगिनत किरणों
अनगिनत रंगोक़ं में सजती थी।
तब से एक अदृश्य आइना
आश्चर्यजनक रूप से
मेरी आत्मा में चमकने लगी है।
INVISIBLE MIRROR- अदृश्य आइना ।
मंगलवार, 9 मार्च 2021
Rebuke - उलाहना
Rebuke- उलाहना
सारे जगत से लड़ती
विश्व पताका लेकर
जब मैं आयी अपने आवास पर
कोरे कमरे में पसरा था एक सन्नाटा
कुछ सीलन भरा
कुछ सिसकता हुआ
खिड़की खोली जब मैंने
उलाना देती एक छोटी सी रोशनी
भीड़ गयी मेरे मन से !
मन की विशालता
लड़ न सकी
उस छोटी किरण से
क्योंकि____मेरे मन की ग्रन्थि विशाल हो गया था
अपनी दुनिया में वापस आकर
(उपसंहार)
कितना कुछ पीछे छूट जाता है
एक लाड़ दुलार के बिना
चाहे घर हो या इंसान।
सोमवार, 8 मार्च 2021
LIFE/ जिंदगी
LIFE -जिंदगी
LIFE-जिंदगी
हमारे लिए बहुत कुछ सहेजती है
___और
तकदीर हम पर चाहे कितने ही मेहरबान क्यों न हो ___
लेकिन हमारे रास्ते में एक अंधा कुआँ
हमेशा हमारा इंतज़ार करता है
जिसमें हमारा सहेजा हुआ
सारा सपना एक ही डूबकी में समा जाता है।
LIFE-जिंदगी
तिनका-तिनका भी एक सबक देती हैं।
आंधी-तूफान उसके ऊपर से गुज़र जाते हैं, मगर__
वह ज्यों की त्यों खड़ी रहती हैं।
LIFE-जिंदगी
भले ही रात लम्बी हो
उसकी सुबह जरूर होती है।
निराशा जिंदगी का अंतिम सच नहीं है।
उसके बाद आशा की किरण बहुत लम्बी होती है।
Note/ all photo credit: Pinterest
रविवार, 7 मार्च 2021
Leaf falling/पत्तों का झरना
Leaf Falling/ पत्तों का झरना
Leaf falling/ पत्तों का झरना
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Eclipse,EarthDay
Breastfeeding week
Breastfeeding Week LogoWBW2024 Cedit: Google ...
-
CHOCOLATE Photo Credit:Pinterest CHOCOLATE DAY चाकलेट दिवस एक वार्षिक उत्सव है जो विश्व स्तर पर 7 जुलाई को मनाया जाता है। यह उत्सव बहुत ...
-
Every morning/ हर सुबह 'Every morning 🌄 हर सुबह....! हवा में एक खुशबू आती है...! ताज़े फूलों की...! जो मेरे रंघ्रों से गुज़र कर...! ...
-
LIFE -जिंदगी LIFE-जिंदगी हमारे लिए बहुत कुछ सहेजती है ___और तकदीर हम पर चाहे कितने ही मे...